JHARKHAND NEWS : ईडी की ओर से कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद के आवास समेत उनके रिश्तेदारों के यहां हुई छापेमारी के दौरान कई साक्ष्य हाथ लगे हैं. उस साक्ष्य के आधार पर ही ईडी मामले में पहल कर रही है.
विधायक अंबा के यहां हुई छापेमारी का मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. जमीन के मूल कागजातों में हेरा-फेरी करने जैसे मामले ईडी के हाथ लगे हैं. हो सकता है इसको लेकर ईडी की ओर से विधायक को समन भी भेजी जाएगी.
48 घंटे की गई थी छापेमारी
ईडी की ओर से अंबा के आवास के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां करीब 48 घंटे से भी ज्यादा समय तक छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान नकदी भी बरामद हुआ था.
विभिन्न ठिकानों से 30 लाख जब्त
ईडी की ओर से अंबा प्रसाद के अलग-अलग ठिकानों से करीब 30 लाख रुपये जब्द किए गए हैं. इसमें से धनबाद गोविंदपुर के सीओ शशिभूषण के पास से 15 लाख रुरपये. अंबा के पिता के साले मुकेश साव के पास से 11 लाख रुपये जब्त किए गए हैं.
गहरा सकता है मामला
विधायक अंबा के यहां हुई छापेमारी के बाद अंबा ने भी अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि जब भाजपा की बात नहीं मानी तब उनके यहां छापेमारी करवाई गई है.