JHARKHAND NEWS : झारखंड कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल पर ईडी की ओर से कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं. यह संकेत ईडी की ओर से भेजे लोगों के समन के सवाल पर दिए गए है. ईडी ने पत्र में सप्ष्ट कर दिया है कि समन भेजने के मामले में सवाल करना आरोपी का समर्थन करने के बराबर है. यह दंडनीय अपराध है. ऐसे अपराध पर ईडी आइपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगी.
ईडी की ओर से वंदना डाडेल की ओर से किए गए कई सवालों का भी जवाब दिया गया है. कहा गया है कि ईडी को केंद्र सरकार की ओर से शक्तियां दी गई है. उन शक्तियों का ही ईडी की ओर से उपयोग किया जा रहा है. इसमें रोड़ा लगाने का अधिकार राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी को नहीं है.
किस कानून के तहत किया गया है सवाल
ईडी की ओर से जवाब दिया गया है कि आखिर झारखंड कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने किस कानून के तहत समन की जानकारी मांगी गई है.
आखिर किसके कहने पर ईडी को भेजा पत्र
ईडी की ओर से पत्र के माध्यम से यह जानने की कोशिश की गई है आखिर वंदना डाडेल ने किसके कहने पर पत्र भेजा है और अपना हस्ताक्षर भी किया है. अब वंदना डाडेल की ओर से ईडी के किस-किस सवालों का जवाब दिया जाता है यह समय ही बताएगा. वैसे ईडी की जवाब की चर्चा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी हो रही है.