Ranchi : हिंदी दैनिक प्रभात खबर के प्रधान संपादक को धमकी देने के मामले में ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेलर प्रमोद कुमार से पूछताछ शुरू कर दी है. इसे लेकर मंगलवार को होटवार जेल के जेलर ईडी ऑफिस पहुंचे. उसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी ने होटवार जेलर प्रमोद कुमार को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. दरअसल शराब घोटाले मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर एक यह धमकी दी गई थी. ईडी ने जेल से अलग-अलग नंबरों से धमकी दिये जाने के मामले को गंभीरता से लिया था. इसके बाद बीते 30 दिसंबर 2023 को ईडी ने जेलर को समन जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. ईडी ने जेलर से योगेंद्र तिवारी के सेल और टेलीफोन बूथ के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी मांगी है. गौरतलब है कि होटवार जेल में जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले आते रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद वीआईपी कैदियों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर प्रतिबंधित सुविधाएं देने के मामले भी उजागर हुए हैं. ईडी ने छापेमारी में इसका खुलासा भी किया था.
इसे भी पढ़ें-नये साल पर सड़क दुर्घटना में छह युवकों की मौत से आदित्यपुर के बाबा कुटी में मातम का माहौल