JHARKHAND NEWS : झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सद्दाम से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. उसके आधार पर ही ईडी की टीम झारखंड के कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें झामुमो नेता अंतु मार्डी का आवास भी शामिल है.
पूरा मामला झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत से जुड़ा हुआ है. बरियातू में सेना की 8.86 एकड़ जमीन घोटाला के मामले में सद्दाम को फर्जी डीड बनाने के मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था.
फर्जी डीड बनाने की बात स्वीकारी
सद्दाम से जब ईडी टीम की ओर से पूछताछ की गई तब उसने फर्डी डीड बनाने की बात को स्वीकारा है. जमीन की चहारदीवारी के लिए उसने सेना से अनुमति भी लेने का प्रयास किया था, लेकिन नहीं मिली थी.
मूल दस्तावेज बनाने वालों का भी खुलासा
सद्दाम ने पूछताछ में बताया है कि फर्डी डीड के बाद उसका मूल दस्तावेज बनाने में उसे बड़गाईं अंचल के तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली व अन्य ने सहयोग किया था.
1940 और 1047 का बनाया था डीड
सद्दाम हुसैन ने विभागीय अंचल अधिकारियों के मिलकर 1940 और 1947 का डीड बनवाया था. डीड बनवाने के बाद मूल दस्तावेज में भी इसे बदलने की योजना थी. इसके बाद ही आरोपियों का भंडाफोड़ हो गया. इसी मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्ती ईडी की ओर से की गई थी.