RANCHI : मनी लॉन्ड्रिंग में सबूतों से छेड़छाड़ करने और उसे मिटाने की साजिश रचने की जानकारी मिलने पर ईडी की ओर से रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रेल जेल में छापेमारी की गई थी. इस मामले में गुरुवार को जेल सुपरीटेंडेंट हामिद अख्तर से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
हामिद अख्तर की बात करें तो ईडी की ओर से उन्हें इसके पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी मामले में इसके पहले जेलर और हेड क्लर्क से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है.
मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
पूरा खेल मनी लॉन्ड्रिंग का है. आरोप है कि सस्पेंड आइएएस छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की मीटिंग कराने में भी हामिद का ही हाथ था. एक साल पहले 1000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में पंकज मिश्र की मदद करने के मामले में भी हामिद से पूछताछ की गई थी.