JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से सोमवार को ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. इसके पहले उसे समन भेजा गया था. समन के आधार पर ही पिंटू ईडी दफ्तर पहुंचे. इसके बाद पूछताछ की जा रही है.
पिंटू से ईडी की टीम जमीन घोटाला और अवैध खनन के मामले में पूछताछ कर रही है. इसके पहले ईडी की टीम ने 3 जनवरी 2024 को पिंटू के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके बाद ईडी की ओर से पिंटू से पूछताछ भी की गई थी.
जब्त मोबाइल से मिले हैं साक्ष्य
जब अभिषेक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी तब ईडी की ओर से मोबाइल भी जब्त किया गया था. मोबाइल से ईडी को कई साक्ष्य मिले हैं. इसके अलावा भी कुछ साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर ही अभिषेक उर्फ पिंटू को समन भेजा गया था. पिंटू के खिलाफ 2022 से ही शिकायतें मिल रही थी.
4 अप्रैल को विधायक अंबा से होगी पूछताछ
ईडी की टीम 4 अप्रैल को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से पूछताछ करेगी. अंबा के खिलाफ जमीन लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी. इसके पहले ईडी की टीम ने विधायक अंबा और उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी भी की थी. इस मामले में अंबा के पिता योगेंद्र साव से 3 अप्रैल को, अंबा के भाई अंकित राज से 5 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी.
गोविंदपुर सीओ 2 अप्रैल को देंगे हाजिरी
धनबाद गोविंदपुर के सीओ सह हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह से ईडी की टीम 2 अप्रैल को पूछताछ करेगी. 19 मार्च को रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ की जाएगी. 20 मार्च को जमीन घोटाले में प्रीति कुमार से पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.