JHARKHAND NEWS : झारखंड के बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और उसके भाई अंकित राज से सोमवार को ईडी की ओर से पूछताछ की जा रही है. इसके पहले जब दोनों को समन भेजा गया था तब उनकी ओर से और 15 दिनों का समय मांगा गया था. जब ईडी की ओर से समय नहीं दिया गया तब विधायक रांची स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गईं.
ईडी की ओर से विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ईसीआइआर दर्ज किया गया है. इसमें बालू का अवैध व्यापार, रंगदारी, लेवी वसूली और रंगदारी का आरोप शामिल है.
12 मार्च को ईडी ने की थी ठिकानों पर छापेमारी
ईडी की ओर से 12 मार्च को ईसीआईआर दर्ज करने के बाद विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता योगेंद्र साव समेत कई रिश्तेदारों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस और मोबाइल भी जब्त किये गये थे.
योगेंद्र से 3 अप्रैल को की गई थी पूछताछ
विधायक अंबा प्रसाद के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से 3 अप्रैल को पूछताछ की गई थी. इस बीच ईडी की ओर से योगेंद्र साव से उनकी आमदनी के स्रोतों की जानकारी ली गयी थी. हालाकि उनके जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं थे.