Ashok kumar
जमशेदपुर : शहर के उलीडीह में स्थित सनराइज टाइल्स में आईटी की ओर से अचानक बुधवार को छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मची हुई है. सनराइज टाईल्स इस शहर का नामी-गिरामी ब्रांड है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी संजय चौधरी और विनोद सिंह के करोड़ों रुपए लगे हुए हैं.
इसे भी पढें : Jharkhand: पूर्व विधायक पर हमले के मामले में NIA ने कई जगहों पर छापेमारी की
सालों से थी आईटी की नजर
इसकी भनक सालों पहले ही आईटी को मिल गई थी. आईटी की ओर से अब तक साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा था. साक्ष्य मिलते हैं आईटी की ओर से सरकार के आदेश पर छापेमारी की जा रही है.
भारी पुलिस व्यवस्था की तैनाती
छापेमारी के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसको देखते हुए सन टाईल्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. इसके आस-पास किसी को फटकने नहीं दिया जा रहा है.
भीतर जाने पर प्रतिबंध
इसके भीतर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. अभी सभी तरह के कागजातों की जांच की जा रही हैं. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. आईटी की ओर से छापेमारी की सूचना पर पूरे शहर में ही हड़कंप मची हुई है.
शहर की अवैध कारोबारियों में हड़कंप
सनराइज टाईल्स में छापेमारी की सूचना मिलते ही शहर के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है. उन्हें आशंका लग रही है कि उनके यहां भी आईटी की ओर से छापेमारी की जा सकती है. हालांकि अभी सिर्फ यह कयास ही लगाए जा रहे हैं, लेकिन अवैध धंधा करने वाले कारोबारी सकते में आ गए हैं. वह अभी से ही उंची पैरवी लगा रहे हैं.
इसे भी पढें : Jamshedpur : छात्रों को फेल करने पर अभिभावकों के छलके आंसू, हंगामा