जमशेदपुर/रांची : आयुष्मान भारत घोटाला में ईडी की टीम ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आप्त सचिव की बात करें तो उनका नाम ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह है. उनके जमशेदपुर आवास पर ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है. उनका आवास मानगो के एनएच 33 के नीलगिरी अपार्टमेंट के निवासी हैं. यह कार्रवाई आज सुबह से ही चल रही है.
कहां-कहां चल रही है छापेमारी
ईडी की ओर से मुख्य रूप से एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी, अशोक नगर आदि जगहों पर छापेमारी की जा रही है. सूचना के अनुसार रांची के बरियातू अरविंद मार्ग रश्मि एनक्लेव और रामेश्वरम लेन के श्यामा एनक्लेव में रहने वाले सुजीत यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी से पूरे राज्य में हड़कंप मची हुई है.