Ranchi : झारखंड में शराब घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इस क्रम में सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव व शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी सहित उनके सहयोगियों के कुल 32 ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह ठिकाने झारखंड और बंगाल मे हैं. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव का राज्य के शराब कारोबार में बड़ा निवेश है. इससे पहले ईडी इस मामले में छत्तीसगढ़ कार्रवाई कर चुकी है.
10 अधिकारियों की टीम ने की छापेमारी
इधर, बताया जाता है कि ईडी ने सोमवार को करीब 10 अधिकारियों की मदद से सीधे डॉक्टर रामेश्वर उरांव के घर में प्रवेश किया और छापामारी शुरू कर दी. ईडी की इस कार्रवाई से झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : शादी के बाद कार नहीं दिया तो दुल्हन की हत्या कर फंदे से लटका दिया