चाईबासा : झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के चाईबासा स्थित आमलाटोला आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. यही नहीं ईडी के द्वारा मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी माने जाने वाले वेदांत खीरवाल के चाईबासा सदर बाजार तम्बक्कू पट्टी स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है की पेयजल स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के सरकारी योजना में बड़ा घोटाला हुआ है.
सरकारी योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता का मामला
सरकारी योजना के क्रियान्वयन में किये गए अनियमितताओं को लेकर ईडी की यह छापेमारी जारी है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर हेमंत सरकार के पहली कड़ी में पेयजल स्वच्छता मंत्री थे. पेयजल को लेकर चल रही सरकारी योजनाओं में कई तरह की अनियमितताओं का मामला उजागर होता रहा है. अब इस मामले में ईडी ने जांच शुरू कर दी है.
पहले मोबाइल किया जब्त
जांच को लेकर ईडी की टीम तड़के ही चाईबासा स्थित मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर पहुंच गयी थी. इसके बाद ईडी की टीम ने मंत्री के घर पर छापेमारी शुरू कर दी. यही नहीं ईडी ने मंत्री मिथिलेश के करीबी माने जाने वाले वेदान्त खिरवाल के घर पर भी दबिश दी है. यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है. ईडी ने दोनों घर पर मौजूद लोगों के पहले तो सभी फोन जब्त कर लिए इसके बाद छापेमारी शुरू की.
क्षेत्र में गर्म है चर्चाओं का बाजार
छापेमापी टीम में कुल चार गाड़ियों में आठ-आठ की टीम में ईडी की टीम दो ठिकानों में चाईबासा में छापेमारी कर रही है. मंत्री के घर और करीबी के ठिकानों में चल रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी की खबर सुनकर मंत्री के करीबी और सहयोगी अपने घर से फरार हो गए हैं. मंत्री मिथिलेश पर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.