DELHI NEWS : ईडी को महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगने पर शुक्रवार को दिल्ली में स्थित हीरो मोटोकॉर्प में छापेमारी कर 24.95 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है. सीएमडी और चेयरमैन पवनकांत मुंजाल की संपत्ति पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके पहले हीरो मोटोकॉर्प के कई कार्यालयों में अगस्त महिने में ईडी की ओर से छापेमारी की गई थी.
मामले में ईडी की ओर से कहा गया है कि पवन मुंजाल पर विदेशी मुद्रा बाहर लेकर जाने का आरोप है. बताया गया है कि 54 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा बाहर ले जाया गया था. दूसरे लोगों के नाम से विदेशी मुद्रा जारी कराई गई थी.
कैसे होता था खेल
ईडी की ओर से जानकारी दी गई है कि एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से कर्मचारियों के नाम पर लाइसेंसी डीलर से विदेशी मुद्रा निकाली जाती थी. इस मुद्रा को पवन मुंडा के रिलेशनशिप मैनेजर को दिया जाता था. निजी और व्यवसायिक यात्रा के दौरान मुंजाल इसका उपयोग करते थे.