JHARKHAND ED RAID : झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर से ईडी की ओर से रेड किए जा रहे हैं. यह रेड कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर पर हुई है. वहां से करीब 20 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई है. अभी नोटों की गिनती जारी है. इसके अलावा भी ईडी की ओर से कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है.
सस्पेंड चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़ा है मामला
ईडी की रेड के बारे में बताया जा रहा है कि सस्पेंड चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ है. इसमें से एक ठिकाना संजीव लाल से जुड़ा हुआ है. उसने अपने कर्मचारी के लिए किराए पर मकान ले रखा था. वहीं पर रेड की गई है. संजीव लाल के बारे में बताया जा रहा है कि वह आलमगीर आलम का पीएस है.
सेल सिटी और बोड़िया रोड पर भी छापेमारी
ईडी की रेड रांची के सेल सिटी और बोड़िया रोड पर भी चल रही है. सेल सिटी की बात करें तो वहां पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के आवास पर छापेमारी चल रही है.