आखिर 2 करोड़ रुपये कहां से आया इसी बात को लेकर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान सभी सदस्यों के पासबुक व अन्य दस्तावेजों को ईडी की ओर से जब्त कर लिया गया है. आखिर यह रुपये अविनाश के पास कहां से आया. अप्रैल माह में दुबई गया था और अक्टूबर तक उसने 2 करोड़ से ज्यादा रुपये कैसे कमा लिए. ईडी के पहुंचने पर पूरा मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी मामले में छापेमारी जारी है.
BIHAR NEWS : सीवान जिले के पंचरूखी थाना क्षेत्र के जसौली मानसिंह टोला में राजनारायण सिंह के खाते में अचानक से रुपये गिरने पर मंगलवार को ईडी की टीम पहुंच गई. राजनारायण के अलावा अन्य लोगों के खाते में दुबई से 2 करोड़ रुपये गिरने की खबर ईडी को मिली थी. यह रकम छह माह के अंतराल में दुबई से कई खातों में एक ही व्यक्ति की ओर से भेजा गया है.
जांच में पता चला है कि राजनारायण का पुत्र अविनाश सिंह दुबई में काम करता है. वह अप्रैल में दुबई गया था. उसने अपनी भाभी के खाते में भी 40 लाख रुपये भेजा है.