JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की टीम ने शनिवार को दिन के 1.30 बजे से पूछताछ शुरू कर दी गई. इसके ठीक कुछ देर पहले ही ईडी की टीम सीएम आवास पर पहुंची. पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही ईडी टीम को सीएम आवास में प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
ईडी की टीम सीएम आवास पर तीन कार से पहुंची है. बताया जा रहा है कि सीएम के साथ सभी विधायक और सभी मंत्री भी उनके आवास पर मौजूद हैं.
सीएम ने ही दिया था 20 जनवरी का समय
ईडी की ओर से 8 बार समन भेजे जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की ओर से 20 जनवरी का समय तय किया गया था. समय भी सीएम आवास का ही दिया गया था.
आवास के बाहर है भारी सुरक्षा
ईडी टीम के पहुंचने के पहले से ही सीएम आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल को उतार दिया गया है. उस रास्ते से आम लोगों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.