रांची : कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद गिरफ्तार आईएएस छवि रंजन रविवार पहले दिन ईडी के दफ्तर पहुंचे. ईडी उनसे कई अधूरे सवाल का जवाब जानने का प्रयास करेगी. वहीं, ईडी ने सोमवार यानी कल 8 मई को विष्णु अग्रवाल ईडी दफ़्तर बुलाया गया है. ईडी छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल सहित कई लोगों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है. मालूम हो कि ईडी को विशेष अदालत ने शनिवार को छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी थी. इससे पूर्व अदालत ने छवि रंजन को होटवार जेल भेजने का आदेश दिया था. अदालत में अगली पेशी 12 मई को होनी है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नगर निगम के पेयजल, सीवरेज योजना पर विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य अमर बाउरी ने जताया असंतोष, एजेंसी को लगायी फटकार
13 अप्रैल को ईडी ने मारा था छापा
सेना की जमीन के साथ-साथ अन्य जमीन की जालसाजी करने के मामले में आईएएस सह रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन पर ईडी ने पिछले माह बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बाद फर्जी तरीके से करोड़ों की जमीन का म्यूटेशन किये जाने का खुलासा हुआ था. 13 अप्रैल को छवि रंजन और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था. इसके बाद 21 अप्रैल को ईडी की ओर से छवि रंजन के नाम सम्मन जारी किया गया था. ठीक उसी दिन छवि रंजन के अधिवक्ता के माध्यम से समय मांगा गया था, जिसके बाद ईडी ने 24 अप्रैल को हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया था. 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद उन्हें पहले 1 मई और उसके बाद 4 मई को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 8 मई को सीनी और राजखरसावां में दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना