BIHAR NEWS : जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पर शुक्रवार को एक बार फिर से ईडी की ओर से समन भेजा गया है. इस बार ईडी के अधिकारी खुद अपने हाथों में लेकर समन पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि समन में 29 जनवरी को लालू प्रसाद यादव और 30 जनवरी को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी के दरबार में उपस्थित होने के लिए कहा गया है.
लालू यादव के परिवार के अलावा अन्य भी हैं आरोपी
पूरे मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. अभी 18 जनवरी को ही मीसा भारती कोर्ट पहुंची थी और अपना पक्ष रखा. अब इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है.
डेढ़ दशक पुराना है मामला
यह मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री हुआ करते थे. आरोप है कि नौकरी के बदले कम दर में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने जमीन ली थी.