Ranchi : जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवास पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के वरीय अधिकारी टीम में शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच मुख्यमंत्री आवास और राजभवन समेत कुछ और महत्वपूर्ण भवन और कार्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इन जगहों पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ भी तैनात कर है. बता दें कि इससे पहले बीते 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की थी. इस बार सीएम से ईडी की पूछताछ पर सारी की निगाहें टिकी हुई है. इस बीच राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ताकि विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखा ज.