ऐप प्रमोटर की शादी में 200 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च किए जाने की जानकारी ईडी के हाथ लगी है. इसका वीडियो भी हाथ लगा है. शादी के बाद नागपुर से यूएई तक जाने के लिए एक निजी जेट भी किराए पर लिया गया था. इवेंट के लिए रकम का पेमेंट खुद भाग्यश्री, नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह और अभिनेता भारती सिंह ने किया था. महादेव गेमिंग बेटिंग का टर्नओवर करीब 20 हजार करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ईडी को पता चला कि है कोलकाता, भोपाल और मुंबई जैसे शहरों में इसका लॉड्रिंग नेटवर्क है.
MUMBAI NEWS : बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर से ईडी 6 अक्टूबर को पूछताछ करेगी. इसके लिए ईडी की ओर से रणवीर को समन भी भेजा गया है. यह समन महादेव गेमिंग बेटिंग केस में भेजा गया है. रणवीर के बाद ईडी के रडार पर टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, कीर्ति खरबंदा, अली असगर, विशाल ददलानी, सनी लियोन, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, अली अराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, कृष्णा अभिषेक, नुसरत भरूचा आदि शामिल हैं.
महादेव गेमिंग बेटिंग की बात करें तो यह ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफार्म है. ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बारे में ईडी को पता चला कि शादी फरवरी में हुई थी.