JHARKHAND NEWS : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की टीम 12 दिसंबर को पूछताछ करेगी. सीएम को 12 दिसंबर को समन भेजकर ईडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया था. अब देखना यह है कि सीएम हेमंत सोरेन क्या करते हैं. पूरे राज्य के लोगों की नजर सीएम पर है. लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि आखिर सीएम ईडी की समन को तरजीह क्यों नहीं दे रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन को इसके पहले भी पांच बार ईडी की ओर से समन भेजा जा चुका है. पहली बार उन्हें 14 अगस्त को ईडी की ओर से समन भेजा गया था. इसके बाद दोबारा 24 अगस्त को समन भेजा गया था. 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूर और फिर 12 दिसंबर को समन भेजकर ईडी दरबार में हाजिरी देने के लिए कहा गया था.
चार माह से भेजी जा रही है समन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को संपत्ति खरीद से संबंधित आर्थिक स्त्रोत को जांचने के उद्देश्य से ईडी की ओर से पिछले चार माह से समन भेजने का काम किया जा रहा है. समन को दरकिनार करना आम लोगों के समझ में नहीं आ रहा है. लोग इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं.