JHARKHAND NEWS : आखिर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी की बातों को मान गए हैं. उन्होंने ईडी को सीएम हाउस में आकर ही पूछताछ करने का समय दिया है. ईडी समन भेजने के मामले में अब 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी.
ईडी की ओर से जब 7वां समन भेजा गया था तब ही सीएम को कहा गया था कि वे ही अपना जगह बताएं. ईडी वहां पहुंचकर पूछताछ करेगी. बावजूद सीएम की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं दिया गया था.
16 से 20 जनवरी तक का दिया गया था समय
ईडी की ओर से 8वें समन में 16 से 20 जनवरी के बीच का समय दिया गया था. ईडी की ओर से समन में कहा गया था कि अगर सीएम हेमंत सोरेन नहीं आएंगे तो ईडी खुद जाकर पूछताछ करेगी.
सुप्रीम कोर्ट का भी खटखटा चुके हैं दरवाजा
ईडी की ओर समन भेजने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन अबतक सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिलने पर अंततः 8वें समन का जवान उन्होंने दिया है. अब वे पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं.