JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम तक ईडी पहुंच गई है. ईडी की ओर से रविवार को मंत्री आलमगीर को समन भेजा गया है. समन के माध्यम से 14 मई को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है. आलमगीर के पीएस संजय पाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के यहां हुई छापेमारी के बाद से ही यह साफ हो गया था कि आलमगीर पर भी ईडी की शिकंजा कस सकता है.
ईडी की ओर से 6 मई को आलमगीर के पीएस संजय पाल के नौकर जहांगीर के किराए वाला मकान में छापेमारी कर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई थी. साथ ही संजय लाल के यहां से भी कैश बरामद किया गया था. दोनों से पूछताछ के बाद ही ईडी को कई सुराग मिले हैं. उसी के आधार पर अगली कड़ी में मंत्री आलमगीर को समन भेजा गया है.