JHARKHAND NEWS : रांची प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चर्तुवेदी को होटवार जेल से धमकी मिली है. इसके बाद ईडी की ओर से जेलर को समन भेजकर 2 जनवरी को हाजिर होने के लिए कहा गया है. ईडी की ओर से जेलर को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है. पूछा गया है कि आखिर जेल के भीतर मोबाइल से कैसे धमकी दी गई है.
0651-29118-07 नंबर से आशुतोष चर्तुवेदी को धमकी दी गई है. मोबाइल पर धमकी मिलने के बाद वरीय स्थानीय संपादक विजय पाठक ने इसकी शिकायत झारखंड के गृह सचिव, डीजीपी, रांची डीसी, एसएसपी और कारा महानिरीक्षक और अधीक्षक से की है.
खुद को बताया योगेंद्र तिवारी
फोन करनेवाले ने खुद को योगेंद्र तिवारी बताया और प्रभात खबर में जो खबरें प्रकाशित हो रही है. उसको लेकर ही धमकी दी गई. इसके बाद वरीय प्रधान संपादक की मोबाइल पर भी अलग-अलग 5 नंबरों से फोन किया गया था. उन नंबरों पर बात नहीं हो पाई थी. जांच के बाद पाया गया कि सभी नंबरों का फोन होटवार जेल से आया था.