JHARKHAND NEWS : ईडी की ओर से लगातार 7 बार सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा जा चुका है. सातवीं समन में उन्हें एक सप्ताह तक का समय दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर उन्हें अपने हिसाब से जगह चुनना है तो वह भी कर सकते हैं, लेकिन इसकी जानकारी मात्र दो दिनों के भीतर ही देने को कहा गया है.
ईडी की ओर से कहा गया है कि अगर सीएम हेमंत सोरेन 7वीं बार समन मिलने के बाद भी ईडी के दरबार में हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी. ऐसे में सीएम की परेशानी और बढ़ सकती है.
सीएम को सात बार मिल चुका है समन
सीएम को ईडी की ओर से 29 दिसंबर 2023, 12 दिसंबर, 4 अक्टूबर, 23 सितंबर, 9 सितंबर, 24 अगस्त और 14 अगस्त को समन भेजा गया है. इस बीच सीएम सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. कहीं से भी राहत नहीं मिली है.