जमशेदपुर : कदमा स्थित जुस्को स्कूल पर फीस बढ़ोतरी करने और प्राचार्य की ओर से बदसलूकी किए जाने का आरोर लगाते हुए संस्था शिक्षा एक विकल्प की ओर से बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करने की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राजा मैथी ने स्कूल में 9 माह का फीस जमा कर दिया है। सिर्फ तीन माह का ही फीस उन्हें जमा करना है। इसकी रसीद भी स्कूल की ओर से दी गई है। बावजूद अभिभावक पर स्कूल फीस जमा नहीं करने का आरोप लगाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच करने की मांग जिला शिक्षा अधीक्षक से की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रू से मीरा तिवारी, कंचन सिंह, ,सुनिल गुप्ता, संदीप जायसवाल, राजो मइती, मोंटी, विक्की कुमा, अनिल कुमार सिंह आदि शामिल थे।