Ashok Kumar
जमशेदपुर : गुरुवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच बिपरजॉय महातूफान का प्रभाव गुजरात, महाराष्ट्र, केरल समेत 9 राज्यों में पड़ने की घोषणा भारत मौसम विभाग की ओर से की गयी थी. इसका प्रभाव समय के पहले ही दिन के 3.10 बजे से ही पड़ने लगा. इसका प्रभाव तो झारखंड में भी पड़ा. अचानक से तेज आंधी आयी और तबाही मचाना शुरू कर दिया. झारखंड के जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर में भी इसका जोरदार प्रभाव देखा गया.
इसे भी पढ़ें : स्कूल में बेहोश हुई 10वीं की छात्रा
मौसम विभाग ने भी नहीं लगाया था पूर्वानुमान
आम तौर पर पहले से ही मौसम विभाग की ओर से यह घोषणा कर दी जाती है कि कुछ घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, लेकिन रांची मौसम विभाग इस तरह की घोषणा गुरुवार को नहीं की थी. बारिश तक की घोषणा मौसम विभाग की ओर से नहीं की गयी थी. अचानक से झमा-झम बारिश भी होने लगी.
बिपरजॉय था या कुछ और
जमशेदपुर और आदित्यपुर में आंधी और बारिश से लोग यह भी कहने लगे हैं. यह बिपरजॉय का प्रभाव था या कुछ और था. समाचार लिखे जाने तक मौसम विभाग की ओर से किसी तरह की सूचना जारी नहीं की गयी है.
आंधी-बारिश में भी कूल नहीं हुआ मौसम
15 मिनट के लिये आयी आंधी और बारिश में भी मौसम कूल नहीं हुआ है. हालाकि लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. 15 मिनट के दौरान आंधी ने पूरी तबाही मचाने की तैयारी कर ली थी. नजारा देखकर ऐसा लग रहा था मानो सड़क पर चल रहे लोगों को कागज की तरह उछाल देगा. इस बीच लोग सुरक्षित जगहों की तलाश करने लगे थे.
