रांची : राजधानी रांची के रातू काठीटांड़ के कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, हटिया विधायक नवीन जायसवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को संबोधित भी किया.
मानसिक तनाव कम करना है उद्देश्य
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा की शुरुआत परीक्षा के प्रति बच्चों के मानसिक तनाव को काम करना है. देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है परीक्षा पर चर्चा करने से बच्चे परीक्षा के प्रति सहज होते हैं.