जमशेदपुर : शहर और गांवों में शनिवार को ईद का त्योहार धूम-धाम से मनायी जा रही है. शहर के अलग-अलग मसजिदों में सुबह-सुबह लोग जुटे और इदुल-फितर की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी गयी. मौके पर शहर के मसजिदों में मुसलिम समुदाय की भीड़ देखते ही बन रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई
साकची आम बगान में है शहर का सबसे बड़ा ईदगाह
ईद पर शहर के अलग-अलग मसजिदों में अलग-अलग समय पर नमाज का समय निर्धारित किया गया था. मुख्य समारोह की बात करें आम बगान ईदगाह साकची में आयोजित किया गया था. यहां पर भारी संख्या में समुदाय के लोग पहुंचे हुये थे और नमाज अदा की.
सभी मसजिदों में अदा की गयी नमाज
इसी तरह से मानगो, जुगसलाई, बर्मामाइंस, परसुडीह कीताडीह, मकदमपुर, धतकीडीह, कदमा, आजादनगर, बागबेड़ा आदि मसजिदों में भी इदुल-फितर की नमाज अदा की गयी. एक माह तक रोजा के ईद का त्योहार आता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन को दूसरे जगह शिफ्ट करने की है प्लानिंग