सरायकेला : जिला मुख्यालय समेत सरायकेला,राजनगर, खरसावां आदित्यपुर, चांडिल के अलावा अन्य क्षेत्र में सोमवार को ‘ईद उल अजहा’ का त्यौहार मनाया गया. जिला मुख्यालय सरायकेला के मदरसा इमदादुल इस्लाम मस्जिद राजबांध सुबह 7 बजे, नगर के जामा मस्जिद में सुबह 7.15 बजे नमाज पढ़ा गया.
नमाज के साथ ही पूरे क्षेत्र में बकरीद त्योहार प्रारंभ हो चुकी है. मदरसा इमदादुल इस्लाम मस्जिद राजबांध के मौलाना मुजफ्फरउल इस्लाम कासमी द्वारा नमाज की रस्म पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य धर्म में भगवान को खुश करने के लिए बलि चढ़ाई जाती है. उसी प्रकार मुस्लिम धर्म में अल्लाह को खुश करने के लिए कुर्बानी यानी बलि चढ़ाई जाती है. सभी मुसलमान से आग्रह किया है कि सरकारी तौर पर जिन जानवरों की कुर्बानी जायज है उन्हीं जानवरों को कुर्बानी दी जाए. किसी भी धर्म समुदाय को आघात नहीं पहुंचाया जाए. मुख्यालय सरायकेला से सटे मुडिया, बालिगुमा और कमलपुर मे भी सुबह 7 बजे नमाज अदा की गई. आदित्यपुर, गम्हरिया, राजनगर, खरसावां और चांडिल क्षेत्र में भी ईद उल अजहा त्योहार की शुरुआत नमाज से की गई.