रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. इसका आदेश भी जारी कर दिया गय है. उनके स्थान पर कार्यवाहक डीजीपी कैडर के वरीय अधिकारी को कार्यभार सौंपने को कहा गया है. यह रिपोर्ट राज्य सरकार को शनिवार की शाम 7 बजे तक देने को कहा गया है.
आखिर क्या है मामला
पूरा मामला वर्ष 2019 की है. आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनुराग गुप्ता ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया था. इसके बाद झारखंड के एडीजी पद से मुक्त कर दिया गया था. उनका तबादला दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय में नियुक्त किया गया था. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक उनके झारखंड लौटने पर रोक लगाई गई थी. 1016 के चुनाव में भी सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप उनपर लगा था. इसके बाद आयोग की ओर से एक जांच टीम बनाई गई थी. विभागीय जांच के लिए उनके खिलाफ आरोप पत्र भी जारी किया गया था.