जमशेदपुर : सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव 30 अप्रैल को होगा. शनिवार को सोनारी गुरुद्वारा में दोनों उम्मीदवारों क्रमशः तारा सिंह गिल (शेर छाप) और बलबीर सिंह गिल (उगता सूरज) की मौजूदगी में चुनाव संचालन कमेटी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही आपसी सहमति के साथ यह भी तय हुआ कि अब नए प्रधान का कार्यकाल तीन साल (2023-2026) का होगा. इसके लिए नए प्रधान की अगुवाई में संविधान में संशोधन किया जायेगा. अब तक सोनारी गुरुद्वारा में जितने भी प्रधान रहें उनका कार्यकाल दो साल का होता रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लापता पटपट की हत्या हो गयी या कहानी कुछ और है
सुबह 9 बजे से होगा मतदान
प्रधान पद के लिए 30 अप्रैल रविवार को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. 15 मिनट के ब्रेक के बाद तुरंत मतगणना होगी और नए प्रधान की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही दोनों उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में हलचल बढ़ गई है.
वोटरलिस्ट सुधार को लेकर हंगामा, शाम को होगी फाइनल
इधर, गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर वोटरलिस्ट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शनिवार को भी हुई. सुबह 10.30 बजे सीजीपीसी से भेजे गए चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल, गुरचरण सिंह बिल्ला और अमरजीत सिंह भामरा गुरुद्वारा पहुंचे. यहां आपसी विचार विमर्श करने के बाद वोटरलिस्ट से 40 नाम काट दिए गए. इनमें बहुत से नाम लिस्ट में डबल हो गये थे. इसके अलावा दो नाम जोड़े गए जबकि बलबीर खेमे के चार नाम काटे गए. इसी बीच जगदीप सिंह गिद्दा और गुरदर्शन सिंह चाने उर्फ पिंकी का नाम काटे जाने पर उन्होंने कार्यालय में हंगामा किया. चुनाव पदाधिकारी बिल्ला के बीच काफी कहा सुनी हुई. इस दौरान बिल्ला का हाथ पटकने से कार्यालय के टेबुल का कांच टूट गया. बाद में सब शांत हो गया. शाम तक वोटरलिस्ट फाइनल कर उसे उम्मीदवारों को सौंप दी जाएगी. नई वोटरलिस्ट में 424 नाम थे, लेकिन सुधान के बाद 380 के आसपास वोटरलिस्ट होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व पृथ्वी दिवस पर आगाज ने किया सकोरा का वितरण, कुणाल हुए शामिल