रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निर्वाचन सदन में प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया 18 अक्टूबर से राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पहले चरण के लिए शुक्रवार से झारखंड में 43 सीटों पर नॉमिनेशन कि प्रक्रिया शुरू होगी.
30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं प्रत्याशी
25 अक्टूबर को पहले चरण के नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख होगी. 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन कि स्क्रूटनी की जाएगी. 30 अक्टूबर को प्रत्याशियों के नॉमिनेशन वापस लेने का अंतिम दिन होगा. नॉमिनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगी. जेनरल प्रत्याशी को 10 हजार और एससी एसटी को 5 हजार सिक्योरिटी जमा करना होगा. नॉमिनेशन फाइल करने से पहले सभी प्रत्याशियों को अपना बैंक अकाउंट खोलवाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को फॉर्म 26 में कोई कॉलम ब्लैंक नहीं छोड़ना है. मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम आर्ट 81 का उद्घाटन शुक्रवार को 11 बजे होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की इस कार्यक्रम में 81 नामी आर्टिस्ट भाग लेंगे. उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. जयपाल सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
