सरायकेला- खरसावां : जिले के चांडिल में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। खंभे पर जर्जर झूलती बिजली तार और झूलती तार पर नाचती मौत चांडिल बिजली व्यवस्था की अब पहचान बन गई है। चांडिल में घंटों बिनली गुल रहना और शाम ढलने के बाद ही बिजली की आंखमिचौली आम बात हो गई है। इंसुलेटर पंचर, ब्रेक डाउन तथा बिजली तार के टूटकर गिरना की बात कहकर बिजली विभाग अपना पल्ला झाड़ लेता है। चांडिल अनुमंडल का गठन हुए 18 वर्ष हो गया, इस दौरान कई सरकारें आई और चली गई परंतु चांडिल की बिजली व्यवस्था में कोई
सुधार नहीं है।भीषण गर्मी और लॉक डाउन के कारण आम लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे जहाँ बाजार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है वहीं बच्चों के पठन- पाठन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। सोमवार को चांडिल मुख्य बाजार में जर्जर हो चुके बिजली तार के टूटकर गिर जाने से घंटो बिजली गुल रही। चांडिल में बिजली तार के टूटकर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।जबकि, बरसात ने दस्तक दे दिया है विभाग समय रहते इस बिजली व्यवस्था सुधारने में आवश्यक कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय मे बिजली व्यवस्था और चरमरा सकती है।