सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली संकट गहरा गया है। चांडिल के सिकली एवं हुमीड समेत कई इलाकों में घंटो बिजली के गुल रहने से भीषण गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है। दिन और रात में मात्र कुछ घंटे के लिये ही बिजली आ रही है। गर्मी में बिजली के घंटो गुल रहने से लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ सिकली के ग्रामीण गांव में बैठक की तथा विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए नारेबाजी की। सिकली के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली जारी है। घंटो बिजली के गुल रहने से जनजीवन अस्तव्यस्त है वहीं बच्चों का पठन- पाठन भी प्रभावित हो रही है। रात्रि में बिजली के नहीं रहने से हाथियों का भी खतरा बना रहता है। अंधरे के कारण शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकलते है। बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे लोग बिजली बिल नहीं देंगे तथा बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।