गुमला : झारखंड के कोने-कोने से हाथी के कारस्तानियों की खबर आए दिन सामने आती रहती है. कुछ इसी तरह का एक मामला झारखंड के गुमला से सामने आया है. यहां पर एक हाथी ने महुआ चुन रहे लोगों पर हमला कर दिया. इस बीच दो लोगों को पटक-पटक कर मार डाला जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है.
बरडीह और देवगांव चापाटोली की है घटना
घटना गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव की है. जिनकी जान हाथी ने ले ली है उसमें देवगांव चापाटोली का ख्रीस्टोफर एक्का (60) और तेतरटोली की हेमावती देवी (40) शामिल है. घायलों की बात करें तो बारडीह का इमिल बा, उनकी पत्नी क्लारा बा और देवगांव चापाटोली का अजय मिंज शामिल है.
वन विभाग का अमला पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला पहुंचा और घायलों को ईलाज के लिए 5-5 हजार रुपये दिया. वहीं वे मृतक के परिवार के सदस्यों से भी मिले और आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें दिलाया जाएगा. वन विभाग का कहना है कि हाथी जंगल की तरफ कूच कर गया है. निगरानी रखी जा रही है.