सरायकेला : जिले के ईचागढ़ जिलिंगसेरेंग गांव में एक हाथी ने गांव के रहने वाले बनमाली पुराण को सूढ़ से उठाकर पटक दिया। घटना शुक्रवार की सुबह 2 बजे की है। घटना के बाद बनमाली पुराण की हालत बिगड़ गई। पहले तो उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था, लेकिन यहां से उसे रांची रिम्स में रेफर कर दिया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के समय वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
स्कूल का दरवाजा तोड़ा
हाथियों का डेरा पिलिद जंगल में है। यहां से हाथियों का झुंड सुबह के 2 बजे निकल गया था और गांव में प्रवेश कर गया था। गांव में स्थित सरकारी स्कूल के दरवाजे को हाथियों ने तोड़ दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि रात के समय हाथियों का झुंड मकानों पर भी धावा बोलकर तहस-नहस कर देता है।
हाथियों के उत्पाद से लोगों की हो गई है नींद हराम
ईचागढ़ और इसके आस-पास के ईलाके में रहने वाले लोगों की नींद हाथियों के उत्पाद से हराम हो गई है। हाथी कभी दिन में तो कभी रात में जंगल से बाहर निकलकर गांव में प्रवेश कर जाता है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग भयभीत हैं।