चाईबासा : सिंहभूम में हाथियों का तांडव जारी है। आए दिन लोग हाथी का शिकार हो रहे हैं। कभी चांडिल में तो कभी मनोहरपुर में। पूरे सिंहभूम में हाथी के तांडव से लोग परेशान हैं। खासकर ग्रामीण ईलाके के लोग खासा परेशान हैं। इसी क्रम में मनोहरपुर के तेंदा गांव में एक हाथी ने 6 साल की मासूम को मंगलवार की शाम को मार डाला। घटना के समय मासूम की मां और बहन भी साथ में थी, लेकिन दोनों हाथी को देखकर वहां से भाग गए, लेकिन बच्ची को कुछ समझ में नहीं आया। समझा जा रहा है कि हाथी ने सुंढ़ से पटक कर मासूम को मार डाला।
दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंचा वन विभाग
घटना की जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग का अमला बुधवार की सुबह दूसरे दिन तेंदा गांव में पहुंचा। इस बीच परिवार के लोग भी पहुंचे हुए थे। परिजन बच्ची को उठाकर ले गए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मासूम की पहचान रोंगो लागुरी के रूप में हुई
मासूम की पहचान 6 वर्षीय रोंगो लागुरी के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपनी मां सतुरी लागुरी और बहन के साथ हाकागुई गांव गई थी। इस बीच ही जंगल के रास्ते में सामने ही हाथी आ गया था।
20 हजार रुपये दिया मुआवजा
मौके पर पहुंचे कोल्हान वन प्रक्षेत्र के वनकर्मी मुकेश गुप्ता, कानूराम सांडिल पहुंचे हुए थे। विभाग की ओर से तत्काल 20 हजार रुपये दिया गया। इसके अलावा भी सरकारी की ओर से मिलने वाले मुआवजे को भी वन विभाग की ओर से दिलाने का प्रयास किया जाएगा।