पूर्वी सिंहभूम : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में नजर आने वाला एक हाथी रविवार की देर रात पोटका के तिरिलडीह पहुंच गया है. बेगनडीह में करमी सोरेन के घर में रखे दस मन धान और सब्जियों को खा गया. घर के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया. दो घरों के एस्बेस्टस को भी तोड़ दिया. घटना से परिवार के लोगों की कमर टूट गई है. उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
सब्जी बेचकर चलता है परिवार
करमी सोरेन ने बताया कि उनका घर परिवार सब्जी बेचकर चलता है. रात को सब्जी लेकर आया था. सुबह सब्जियों को बेचना था, लेकिन हाथी ने अपना निवाला बना लिया है. सूचना पर रात को वन विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन हाथी का कहीं पर भी पता नहीं चल सका.
कमरे में सो रही थी 10 साल की बेटी
करमी सोरेन ने बताया कि जिस समय हाथी पहुंचा था उस समय 10 वर्षीय बेटी घर पर अकेली सो रही थी. वह हाथी को देखकर डर गई थी. किसी तरह से उसने अपनी जान बचाई. हाथी के आने के बाद तो परिवार में खाने के भी लाले पड़े हुए हैं.