जमशेदपुर :चाकुलिया ईलाके में हाथियों के झुंड ने रविवार की सुबह दो लोगों की जान ले ली. घटना के बाद आक्रोशित गांव के लोग एकजुट हो गए और सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला के साथ-साथ पुलिस पहुंची और लोगों से बातचीत की. इस बीच विधायक समीर मोहंती भी पहुंच गए थे और ग्रामीणों से कहा कि उनकी ओर से सार्थक पहल की जाएगी.
हाथियों के हमले से चौठिया गांव के वकील टुडू (75) और दिघी गांव की बासो हांसदा (70) की मौत हो गई है. घटना के समय बासो अपने घर में सो रही थी. इस बीच हाथी ने मिट्टी के मकान को जमींदोज कर दिया और उसके मलवे में बासो दब गई और मौत हो गई.
ग्रामीण की हाथियों ने पटक-पटक कर ले ली जान
चौठिया गांव के वकील टुडू की बात करें तो रविवार की सुबह वे शौच के लिए गए हुए थे. इस बीच उनकी नजर हाथियों के झुंड पर पड़ गई थी. जब वे भागने लगे थे तब हाथियों ने उन्हें दौड़ाकर चारो तरफ से घेर लिया था और पटक-पटक कर जान ले ली.
हाथियों को भगाए वन विभाग
सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जबतक वन विभाग की ओर से हाथियों को भगाने का काम नहीं किया जाता है तबतक वे सड़क पर ही बैठे रहेंगे. लोगों ने मुआवजा की भी मांग की है.