Video Player
00:00
00:00
ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : पिछले चार दिनों से सुंदरनगर और परसुडीह ईलाके में दहशत फैलाने वाला हाथी अभी भी सुंदरनगर के जंगल क्षेत्र में ही डेरा डाले हुए है. जानकारी मिल रही है कि सेरेंगडीह में लायलम के ठीक सामने वाले गांव में हाथी ने एक मिट्टी के मकान को जमींदोज कर दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के लोग उसमे नहीं रह रहे थे अन्यथा जान-माल की क्षति हो सकती थी.
देर रात रूगड़ीडीह पहुंचा था हाथी
हाथी के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देर रात को रूगड़ीडीह गांव में पहुंचा हुआ था. इसके निशान भी मिले हैं. इसके बाद से ही क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं. उन्हें आशंका है कि हाथी किसी अनहोनी घटना को अंजाम नहीं दे दे.
करनडीह के गैंताडीह में भी देखा गया हाथी
करनडीह के गैंताडीह ईलाके में भी हाथी को देखने की खबर है. वहां के लोगों ने बताया कि हाथियों की संख्या 5 है. इसमें से चार हाथी एक झुंड में घूम रहा है जबकि एक हाथी अकेला घूम रहा है.
Video Player
00:00
00:00