सरायकेला-खरसवां : जिले के ईचागढ़ और कुकडु प्रखंड क्षेत्र मे हाथीयों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । जहां कोरोना के चलते राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सप्ताह का विस्तार से लोग घरों मे रहने को मजबूर है। वहीं रात को हाथियों का तांडव से ग्रामीण परेशान है । आए दिन हाथियों द्वारा गांवों मे घुंसकर घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है । जानमाल की क्षति पहुंचाई जा रही है । किसानों के खेतों मे लगे फसलों को रौंद कर बर्वाद कर रहा है । वहीं कुकडु के पैलोंग , सापारूम मे रविवार की देर रात को तीन हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया । जहरू सिंह मुण्डा, शांतीराम महतो, सुचांद महतो, दयालहरी महतो, पीतांबर महतो , सुभाष महतो सहित दर्जनों किसानों के खेत मे लगे करेला, नैन्हुआ, लौकी आदि फसलों को रौंद कर बर्वाद कर दिया । हाथियों के उत्पात से ग्रामीण किसान काफी परेशान है । एक तरफ कोरोना काल मे किसानों को सब्जी का दाम भी ठीक से नही मिल रहा है । शहरों मे मंडी बंद है । किसानों को गांव घर के हाटों मे ही औने पौने दामों मे बेचना पङ रहा है । वहीं हाथीयों द्वारा सब्जी फसलों को रौंद कर नष्ट करने से किसान आहत है । बताया जा रहा है की पैलोंग जंगल मे तीन हाथी डेरा जमाए हुए हैं । किसान हाथियों को क्षेत्र से भगाने का मांग वन विभाग से की है ।