चतरा : एसीबी की ओर से लगातार झारखंड में किसी-न-किसी क्षेत्र में घूसखोरी के खिलाफ अभियान चलाकर घूस लेते अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. बावजूद इसमें कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला गुरुवार को चतरा से सामने आया है. यहां पर एसीबी की टीम ने छापेमारी कर रोजगार सेवक उमेश कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.
मेढ़बंदी के नाम पर मांगा था रुपये
बताया जा रहा है कि गांव के ही विनोद सिंह से मेढ़बंदी के नाम पर 5 हजार रुपये घूस मांगा गया था. मेढ़बंदी का काम मनरेगा योजना से होना था. विनोद घूस नहीं देना चाह रहे थे. इस कारण से ही उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसीबी थाने पर जाकर की थी.
मांगा था 26 हजार रुपये
मेढ़बंदी का काम पूरा होने के बाद रोजगार सेवक ने 26 हजार रुपये घूस मांगा था. अन्यथा बिल लटका देने की भी चेतावनी दी गई थी. इसके बाद विनोद ने हजारीबाग के एसीबी एसपी से की थी. रोजगार सेवक को इटखोरी प्रखंड के चौपारण रोड के महराजा फर्नीचर के पास रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
