WEAT SINGHBHUM NAXAL :एक करोड़ का ईनामी नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते के साथ बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में मिसिर बेसरा का दस्ता मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भाग गया. बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सारंडा के जंगलों में सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस बीच ही नक्सली दस्ते से सामना हो गया था.
नक्सलियों ने कर दी फायरिंग
सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद सुरक्षा बलों की आशंका यकीन में बदल गई. इस बीच सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई थी. ईलाका जराईकेला थाना क्षेत्र में पड़ता है. जवानों के मोर्चा संभालते ही नक्सलियों का दस्ता वहां से जंगलों के रास्ते भागने में सफल रहा.
योजना बनाकर पहुंचे थे सुरक्षा बल
सुरक्षा बल के जवान योजना बनाकर सारंडा के जंगलों में पहुंचे हुए थे. इसमें कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस की अलग-अलग कंपनी शामिल थी. इनकी ओर से बुधवार की सुबह से ही एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा था.