JHARKHAND NEWS : झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में टीपीसी नक्सलियों और पुलिस टीम के साथ रविवार की दोपहर से ही मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक नक्सली को भी गोली लगी है. मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी लगाया गया है.
जहां पर नक्सिलयों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है वहां पर खुद एसपी भी मौजूद हैं. उनकी ही निगरानी में सबकुछ हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही थी.
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़कागांव जंगल में नक्सलियों का दस्ता पहुंचा हुआ है और विचरण कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम बनाकर वहां पर भेजा गया. वहां पर सबकुछ चाक-चौबंद कर दिया गया है.