Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा क्षेत्र में तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जलजमाव एक बड़ी समस्या बन गयी है. यहां नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन और आठ के दर्जनों घरों में सिंचाई नाला (केनाल) का पानी घुस गया, वहीं टोकलो रोड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. बताया जाता है कि सिंचाई नाला पर अतिक्रमण होने से पानी का निकासी द्वार प्रभावित हो गया है. इस कारण पानी सड़क में बहने लगा है, जो नीचे स्तर में बने घरों में जा घुस रहा है.
अतिक्रमण की वजह से बनी बदहाल स्थिति
यह समस्या पिछले कुछ सालों से हुई है, जब से टोकलो रोड में भवनों का निर्माण हुआ है. उसके बाद से केनाल को अतिक्रमण कर लिया गया है. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद कार्रवाई में उतर गया है, जहां भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हुआ है वहां बुल्डोजर चला कर पानी की निकासी द्वार बनाने का कोशिश की जा रही है.
एसडीओ ने किया जलजमाव का निरीक्षण
वहीं एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रीना हंसदा ने मौके पर पहुंच कर जलजमाव का निरीक्षण किया. उसके बाद नगर परिषद के कर्मियों को आदेश दिया गया कि अतिक्रमण को हटाकर जल का निकासी की व्यवस्था की जाये.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : शहर के कलाकारों ने दर्द भरे नग्मे गाकर दी जाने-माने की-बोर्ड प्लेयर स्वपन दा को श्रद्धांजलि