जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जिले के सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में 11 मार्च, दिन शनिवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है । बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उपभोक्ता ऊर्जा मेला में शामिल होकर समाधान पा सकते हैं।
ऊर्जा मेला में निम्न वर्णित सुविधाओं का लाभ उठायें-
1. खराब मीटर बदलने से सम्बन्धित आवेदन दें ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल सके।
2. विद्युत विपत्र में गड़बड़ी से सम्बन्धित शिकायत ।
3. विद्युत बकाया राशि जमा करें ।
4. नया बिजली कनेक्शन लेने एवं हटाने संबंधी आवेदन जमा करें।
▪️विद्युत प्रमंडलवार कैम्प का स्थान निम्नवत है-
★ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जमशेदपुर
अवर प्रमंडल का नाम/ ऊर्जा मेला का स्थान
1. जुगसलाई- 33/11 के.वी विद्युत शक्ति उप केन्द्र, जुगसलाई
2. करनडीह- 33/11 के.वी विद्युत शक्ति उप केन्द्र, जुगसलाई
3. छोटा गोविंदपुर- 33/11 के.वी विद्युत शक्ति उप केन्द्र, बिरसानगर
★ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मानगो
अवर प्रमंडल का नाम/ ऊर्जा मेला का स्थान
1. मानगो 1- विद्युत शक्ति उप केन्द्र, डिमना बस्ती, मानगो परिसर
2. मानगो 2- विद्युत शक्ति उप केन्द्र, पटमदा परिसर
★ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, घाटशिला
अवर प्रमंडल का नाम/ ऊर्जा मेला का स्थान
1. घाटशिला- मेढ़िया पंचायत भवन, मुसाबनी
2. धालभूमगढ़- बागराचुरा (लक्ष्मी क्लब), बहरागोड़ा
3. चाकुलिया- जामडोल बाजार चौक, चाकुलिया
4. जादूगोड़ा- मुर्गाघुटू पंचायत भवन, मुसाबनी