सरायकेला-खरसावां : रांची के तकनीकी अधिकारियों की टीम ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित सड़कों का स्थल का निरीक्षण किया। टीम की ओर से पातकुम से कुटाम, ईचागढ़ पुराना थाना से झाड़ुआ और एन एच 33 रंड़गांव से लाबा तक सड़कों का डीपीआर तैयार करने के लिए निरीक्षण किया गया । इसको लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर देखी जा रही है। झामुमो नेता गुप्तेश्वर महतो ने कहा की देवलटाँढ़ आदि गांवों के लोगों को तीन किलोमीटर सड़क के चलते 15-20 किलोमीटर घुमकर एन एच 33 जाना पड़ता है । विधायक सविता महतो की ओर से लगातार कई बार मुख्यमंत्री को अवगत कराने के बाद विधायक सविता महतो का प्रयास रंग लाया । अब सड़क बनने का उम्मीद लोगों में जगी है। टीम में मे एआरडी सहजेन्द्र कुमार, एईई एस के चौधरी, जेईई एल सी प्रसाद और ललित राम शामिल थे ।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पशुपती बागची आदि उपस्थित थे ।