जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) में नामांकन के लिए
आवेदन और काउंसलिंग शुरू करने का निर्देश दिया है।
बीएड उत्तीर्ण छात्राएं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकती हैं।
कुलपति ने कहा कि एमएड एक प्रोफेशनल कोर्स है। इससे रोजगार के पर्याप्त अवसर मिलते हैं।
बीएड में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के ट्रेनिंग वाले डायट केंद्रों में नियुक्ति के मौके बनते हैं।
ऐसे समय में जबकि रोजगार की मारामारी है, ऐसे कोर्स छात्राओं को अतिरिक्त योग्यता देते हैं, जिससे वो अपने विषय में
रोजगार के अवसर के अलावा शिक्षा में भी जॉब के अवसर देख सकती हैं।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी से एमएड का मौका मिलना इसलिए भी मायने रखता है कि छात्राओं के लिए बिहार और बंगाल की ये एकमात्र वीमेंस यूनिवर्सिटी है। साथ ही नेट की परीक्षा में यहां की छात्राएं लगातार सफल हो रही हैं। इस साल सात छात्राओं ने नेट उत्तीर्ण किया है। बीएड उत्तीर्ण छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करके अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकती हैं।