Jamshedpur : शहर के उद्यमियों की एक टीम लोगों को अपने अनोखे अंदाज से मानसिक, शारीरिक एवं पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने का अंदाज़ सिखा रही है। दरअसल उद्यमी लोगों को वाहनों को छोड़ साइकिल का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे है। रविवार को उद्यमियों की टीम अपनी आलिशान कार व अन्य वाहनों को छोड़ कर साइकिल से जिले के भ्रमण पर निकली। इस टीम में व्यवसाई सावक पटेल, पीसीपीएल के एमडी चेतन कुमार, सावक पटेल, मनीष भोका, राजीव रुंगटा, सीए राकेश चौधरी, छात्र जसप्रीत बिंद्रा, दिव्यम भोका, दीप्ति पटेल, पूनम जोशी, प्रीति भोका शामिल है। सभी ने बिष्टुपुर स्थित परिसदन से साइकिलिंग की शुरुवात की और लगभग 60 किलोमीटर का रास्ता तय कर घाटशिला पहुंचे।
शारीरिक तौर पर स्वस्थ्य रहना है जरुरी
टीम के कप्तान सावक पटेल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोग घर में बैठ कर बोर हो चुके थे। ऐसी स्थिति में लोगों की मानसिक स्थिति भी खराब हो रही थी। इसी बिच हमारी टीम ने तय किया की साइकिल के माध्यम से दूरदराज का रास्ता तय करेंगे। जिसके माध्यम मानसिक एवं शारीरिक तनाव से दूर रह सके। पीसीपीएल के एमडी चेतन कुमार ने बताया कि साइकिलिंग के माध्यम से हम लोग दूरदराज का रास्ता तय कर मानसिक ,शारीरिक एवं पर्यावरण को संतुलन रखने का काम कर रहे हैं। हमारे पास दूर सफर का रास्ता तय करने का अनेकों साधन है।फिर भी हम लोग साइकिलिंग के माध्यम से दूरदराज का रास्ता तय कर लोगों को संदेश दे रहे हैं, कि वे अपने मानसिक शारीरिक एवं पर्यावरण के लिए जरूर संकल्पित रहे।