सरायकेला-खरसावां : जिले के सभी थाना और मुख्यालयों में भी उपकरण बैंक खुलेगा। इसके बाद गरीब बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। यह जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि उपकरण बैंकों में जिले के सभी नागरिक अपने पुराने घरों में बेकार पड़े स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को स्वेच्छा से जमा कर सकेंगे। इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दान करने वाले दानदाता की पूरी जानकारी थाना दैनिकी में प्रविष्ट कर उसकी एक सत्यापित कॉपी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करने वाले व्यक्ति को भी प्रमाण स्वरूप दी जाएगी। जिससे दानदाता व्यक्ति आश्वस्त हो जाएगा कि उसके द्वारा नेक कार्य के लिए दान किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का दुरुपयोग नहीं होगा। साथ ही इस नेक कार्य के लिए ऐसे दानदाता व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। पुलिस द्वारा उपकरण बैंक के माध्यम से प्राप्त किए गए स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उचित मरम्मति कराए जाने के बाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की अनुशंसा पर गरीब और मेधावी छात्रों के बीच वितरण किया जाएगा। एसपी ने जिले की आम जनता से अपील की है कि उपकरण बैंक के इस नेक कार्य में सभी सामर्थ्य अनुसार सहभागी बने। ऐसे जरूरतमंद और गरीब बच्चों की शिक्षा प्राप्ति में उपकरण बैंक में दान कर सहयोगी बने।